
रायपुर। प्रदेश में राजधानी समेत कई अन्य जिलों में कल देर रात प्री मानसून बारिश हुई। मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मानसून का आगमन छत्तीसगढ़ में जल्दी ही हो सकता है।

प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में वर्षा के बाद आने वाली जलभराव की समस्या और मानसून आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मानसून से पूर्व शहरों की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि जलभराव से बचाव की तैयारी शीघ्र अतिशीघ्र की जाए।
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा निगम आयुक्तों को प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे फील्ड पर जाने और बाढ़ नियंत्रण कक्ष के 24 घंटे कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के पश्चात नगरीय प्रशासन सचिव के नेतृत्व में के द्वारा निगम आयुक्तों की उच्च स्तरीय बैठक की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…