
TRP DESK: टैक्स की बारीकियों को आसानी से समझाने टैक्स नियमों में होने वाले नए नए बदलावों और स्वयं से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने को आमजन के लिए और अधिक सुलभ बनाने में अब आयकर विभाग द्वारा मोटू पतलू की मदद ली जाएगी।

जी हाँ, अब आयकर विभाग ने स्पेशल टैक्स एडिशन वाले बच्चो के पसंदीदा हिंदी कॉमिक्स मोटू-पतलू और सांप-सीढी गेम लांच किये हैं। जिसकी मदद से टैक्स की पेचीदगी और इसके महत्त्व को आसानी से समझा जा सकेगा।
कॉमिक बुक और गेम लांच के सम्बन्ध में आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी। इस कॉमिक्स बुक और बोर्ड गेम का लांच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। आयकर विभाग ने अपने इस कम्पैन को #TaxLiteracyKhelKhelMein का नाम दिया है।
जिसके अंतर्गत कॉमिक्स बुक और सांप सीढी गेम के अलावा टैक्स से जुड़े 3D पजल्स भी बनाए गए हैं। जिसके द्वारा सरकार युवाओ में टैक्स की जानकारी और टैक्स के प्रति रुचि जगाने का प्रयास करेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…