नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी आज 13 जून को ED मुख्यालय में 11:00 बजे पेश होंगे। उससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress leaders protesting in Delhi detained) को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से हिरासत में ले लिया है। दिल्ली में कांग्रेस ने पुष्पा स्टाइल में पोस्टर लगाएं हैं जिसमें लिखा है -राहुल झुकेगा नहीं….


राहुल के घर पहुंची प्रियंका
जानकारी के अनुसार राहुल की पेशी के पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं। ऐसी चर्चा है कि वह भी राहुल के साथ पैदल मार्च करके ED मुख्यालय जा सकती हैं। राहुल के साथ कांग्रेस के सांसद और अन्य नेता इस मार्च में शामिल होंगे।

असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अफसर करेंगे पूछताछ
ED सूत्रों की मानें तो आज राहुल से असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारी पूछताछ करेंगे। पूछताछ सामान्य तरीके से की जाएगी, जैसे बाकी आने वाले लोगों से की जाती है। जांच के दौरान राहुल गांधी अपना मोबाइल फोन यूज नहीं कर पाएंगे और ना ही अपने किसी साथी राजनेता को उनके साथ ED कार्यालय में अंदर आने की इजाजत नहीं है।
ED ने तैयार की सवालों की लंबी सूची
ED ने राहुल गांधी से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी सूची तैयार कर ली है। लगभग दो दर्जन सवाल ED के अफसर पूछेंगे, जो सभी नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया कंपनी से जुड़े हैं। राहुल गांधी यंग इंडिया कंपनी में अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 38-38% के हिस्सेदार है। बाकी हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नाडिस के पास है। इन दोनों नेताओं का देहांत हो चुका है।