नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार 14 जून को दोबारा ED के सामने पेश होंगे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मंगलवार सुबह राहुल गांधी के आवास पर पहुंची हैं। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार की ही तरह वह राहुल के साथ प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय तक जा सकती हैं।

बता दें इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को करीब 10 घंटों तक ED के सवालों के जवाब दिए। जांच एजेंसी ने उन्हें मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा था कि हम अपनी जंग जारी रखेंगे।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अधीर रंजन चौधरी, के.सी. वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के 459 कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं करने पर हिरासत में ले लिया। हालांकि, विभिन्न थानों में लगभग 11 घंटे तक हिरासत में रखे जाने के बाद सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।