Sports Desk : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में ने दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें कि शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब आज के मुकाबले में भारतीय टीम के ऊपर जीतने का दबाव कुछ ज्यादा है। क्योंकि अगर आज का मैच भारतीय टीम हारती है तो सीरीज भी गंवानी पड़ेगी। इसके पहले भारत में साउथ अफ्रीका ने 2015 में वनडे और टी-20 सीरीज में कब्जा जमाया था। उस समय महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे। जिसके बाद साउथ अफ्रीका कोई भी सीरीज भारत में नहीं जीत पाई है। ऐसे में आज का मुकाबला भारतीय टीम की जीत के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये हैं प्लेयिंग इलेवन

भारतीय प्लेयिंग इलेवन

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण आफ्रिकी प्लेयिंग इलेवन

आर हेंड्रिक्स, टी बावुमा (कप्तान), आर वैन डेर डूसन, डी मिलर, एच क्लासेन (विकेटकीपर), डब्ल्यू पार्नेल, डी प्रीटोरियस, के महाराज, टी शम्सी, के रबाडा, ए नॉर्टजे

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप