रायपुर। बीते सोमवार से अपने राष्ट्रीय नेताओं का समर्थन करने दिल्ली गए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज दोपहर बाद रायपुर वापस लौटेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री आज शाम को बिलासपुर प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें : अस्पताल में सुरक्षित है मासूम, सुबह ब्रेक फास्ट लिया, हल्का बुखार के अलावा सामान्य व्यवहार कर रहा है राहुल
यहां वे 104 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बोरवेल से बाहर निकाले गए बच्चे राहुल साहू से मिलने बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल जाएंगे। राहुल साहू से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बिलासपुर के लखीराम स्मृति सभागार में आयोजित नव संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे और वही पत्रकार वार्ता को संबोधित भी करेंगे। जिसके बाद वे शाम 7 बजे तक राजधानी वापस लौट सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…