नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित money-laundering के मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार तीन दिन हुई पूछताछ के बाद राहुल गांधी को शुक्रवार को फिर से पूछताछ के लिए ईडी ने कार्यालय में बुलाया है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिनों तक उनसे 10 घंटे पूछताछ की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी को अब एक दिन की राहत देकर शुक्रवार को फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने अपने सामने पेश होने का निर्देश दिया है।

की गई ऑडियो-वीडियो रिकॉडिंग

लगातार तीसरे दिन आईडी के समक्ष राहुल गांधी से पूछताछ की गई। जांच एजेंसी ने उनसे ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ और इसका स्वामित्व रखने वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ से जुड़े निर्णय में उनकी ‘निजी भूमिका’ के बारे में पूछताछ की। राहुल गांधी जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे जहां 12:00 बजे उसे पूछताछ शुरू की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के सभी बयानों की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। वहीं उनके बयानों को टाइप करके भी रखा गया है। मिनट टू मिनट आधार पर उनका बयान उन्हें दिखाया जाता है और उस पर उनके हस्ताक्षर लिए जाते हैं। जिसके बाद जांच अधिकारी को यह दस्तावेज सौंपा जाते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर