FAKE NEWS ALERT : रेलवे नहीं लाया है आरक्षण में 50% छूट का नियम, गलत समाचार हो रहा वायरल
रायपुर : इन दिनों कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रेलवे के रिजर्वेशन में 50% छूट संबंधी एक समाचार बहुत वायरल हो रहा है। कई मीडिया संस्थानों ने इस समाचार को प्रमुखता से चलाया है। इस समाचार के अनुसार रेलवे के टिकट में अब 50% छूट का कोटा लागू कर दिया गया है। जिसका लाभ पत्रकार, सेवानिवृत्त नागरिक, शहीदों की विधवा और डॉक्टर भी ले सकते हैं।
जब यह बात टीआरपी की जानकारी में आई तब टीआरपी के द्वारा इस बात की तह तक जाने का प्रयास किया गया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से जब जानकारी जुटाने की कोशिश की गई तो ऐसी कोई भी नियमों में परिवर्तन की सूचना रेलवे के किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं मिली। जिसके बाद रेलवे के CPRO (Chief Public Relation Officer) से बात करने पर इस बात की पुष्टि हुई कि रेलवे ने ऐसा कोई भी नियम नहीं बदला है। कोई भी नया नियम लागू भी नहीं किया है। यह समाचार पूरी तरह से भ्रामक है और लोग इसके झांसे में आकर गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं।