atm

महाराष्ट्र के नागपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित खापरखेड़ा कस्बे के एक निजी बैंक से आश्चर्य में डाल देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ ATM के बाहर विड्रॉल के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। तभी बैंक के एक ग्राहक इस बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ATM पर तुरंत पहुंची और उसे बंद करवा दिया। खापरखेड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी तत्काल बैंक को दी गई।

लोगों की लगी भीड़


एक व्यक्ति अपने शहर के निजी बैंक के ATM से पैसे निकालने गया था। उस समय वह व्यक्ति आश्चर्य में पड़ गया जब उसने एक एटीएम से 500 रुपये निकाला लेकिन 500 की जगह 500 के 5 नोट निकल गए। इसके बाद उसने एक बार फिर से इस प्रोसेस को दोहराया और फिर से उसे एक की जगह 500 के 5 नोट मिले। और फिर ये खबर तेजी से लोगों में फैलने लगी और ATM के सामने विड्रॉल के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी।

गलत ट्रे में डाले गए थे पैसे,


दरसल बैंक ने बताया कि ATM में पैसे डालते वक्त एक छोटी सी गलती कर्मचारी द्वारा हुई थी। कर्मचारी ने पैसे डालते वक्त 100 रूपए के
ट्रे में 500 के नोट डाल दिए गए थे। जिसके कारण 100 रूपए की जगह 500 रूपए के नोट निकल रहे थे