रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। काफी दिनों तक बहुत कम मामले आने के बाद अब एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं। इन 75 मामलों में सबसे ज्यादा 18 नए मरीजों की पुष्टि रायपुर जिले में हुई है। वही दूसरे स्थान पर बिलासपुर में 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में फिर से एक बार ग्राफ ऊपर उठता नजर आ रहा है।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम

आज प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 284 हो गई है। चिंता करने वाली बात यह भी है कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। जो नए प्रकरणों की तुलना में लगभग एक तिहाई हैं। प्रदेश में आज 75 नए मामले सामने आए वहीं इसकी तुलना में केवल 23 मामलों में मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा फिलहाल रुका हुआ है।

ये हैं जिलावार आंकड़े

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर