Rahul Gandhi was asked to postpone the interrogation due to Sonia's ill health for 3 days from the ED
Rahul Gandhi was asked to postpone the interrogation due to Sonia's ill health for 3 days from the ED

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस National Herald case में कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi से अब सोमवार को पूछताछ होगी। राहुल की अपील पर एजेंसी ने पूछताछ 3 दिन के लिए टाल दी है।

राहुल को गुरुवार के ब्रेक के बाद शुक्रवार को ED के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन कांग्रेस नेता ने मां सोनिया गांधी की खराब तबीयत का हवाला देकर जांच एजेंसी से पूछताछ आगे बढ़ाने की अपील की। इसे ED ने मान लिया। ED राहुल को सोमवार को पूछताछ के लिए आने के संबंध में नया समन जारी करेगी।

3 दिनों में 30 घंटे हुई पूछताछ

बता दें कि अब तक राहुल से 3 दिनों में 30 घंटे पूछताछ हुई है। एक तरफ जहां ED अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं, वहीं राहुल गांधी खुद भी कहने लगे कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा, क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी।

देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन जारी

राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस को लगने लगा है कि ED राहुल गांधी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पार्टी गुरुवार को 8 राज्यों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ज्यादातर राज्यों में राज भवन का घेराव किया गया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।