बिलासपुर। शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के पहले ही दिन स्कूलों से नदारद शिक्षक को बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ज्ञात हो कि शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन ही प्राथमिक शाला कठमुड़ा में ताला लटका रहा। कई स्कूलों में शाला प्रवेश के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई और अधिकांश जगह शिक्षक स्कूल ही नहीं पहुंचे। इसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पूरा में कमलेश कश्यप, पूर्व माध्यमिक शाला बेलपान में रमेश खरे, प्राथमिक शाला पूरा में प्रधानपाठक सुमन पांडेय, सुनील ड़ड्सेना सहित एक अन्य टीचर गायब थे।
वही प्राथमिक शाला कटमुड़ा में भी सत्र के पहले ही दिन ताला लगा हुआ था। जिस पर बीईओ ने संज्ञान लेते हुए संबंधित शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीईओ आरके अंचल ने बताया कि शिक्षा विभाग मे लापरवाही स्वीकार नहीं किया जाएगा। पहले ही दिन स्कूल से अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी मिली है उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही संकुल समन्वयकों को स्कूलों की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…