"अग्निपथ" को लेकर मोदी के मंत्री की अपील
"अग्निपथ" को लेकर मोदी के मंत्री की अपील

नयी दिल्ली। मोदी सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं से कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है। युवा हिंसा का रास्ता छोड़ दें। उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो योजना में बदलाव भी हो सकता है।

अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद से देश के कई हिस्सों में इसका जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है, युवाओं ने कई जगह उग्र और हिंसक प्रदर्शन किए हैं। साथ ही सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के चलते सैंकड़ों ट्रेन रद् कर दी गई हैं। इसी विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार खुले मन से युवाओं की शिकायतें सुनने और जरूरत पड़ी तो बदलाव करने को तैयार है। उन्होंने युवाओं से हिंसा बंद करने और बातचीत के लिये आगे आने का अनुरोध किया

उन्होंने कहा कि यदि आपके पास कोई बेहतर सुझाव है, तो आप लोकतांत्रिक तरीके से अपने विचार अपने मंच या मीडिया के सामने रख सकते हैं या हमें बता सकते हैं। सरकार खुले मन से विचार करने के लिए सदैव तैयार है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net