बेमेतरा। बेमेतरा जिले के केंवछि गांव में सरकारी स्कूल में बच्चे टॉयलेट साफ कर रहे हैं । एक बच्चा कमोड में पानी डाल रहा है तो दूसरा छोटा बच्चा टॉयलेट क्लीनर ब्रश से कमोड रगड़ रहा है।

जांजगीर और कवर्धा के स्कूलों में भी बच्चे क्लास रूम में झाड़ू लगाते , मकड़ियों के जाल साफ करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक स्थित प्राथमिक शाला में भी कुछ बच्चो द्वारा स्कूल की साफ सफाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल राजधानी में पिछले 120 दिनों से स्कूल के सफाई कर्मी धरने पर बैठे हुए हैं। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संगठन की तरफ से मांग की गई है कि इन्हें नियमित किया जाए। कार्य के बदले सिर्फ 2300 रुपए मिलते हैं और स्कूल में सफाई के अलावा इनसे तरह- तरह के काम करवाए जाते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर