TRP डेस्क : देशभर में “अग्निपथ” योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुख अधिकारी के साथ DMA के एडिशनल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बात स्पष्ट कर दी है कि “अग्निपथ” योजना वापस नहीं होगी। अब से सेना के तीनों ही अंगों में अग्निपथ योजना के द्वारा ही भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि योजना जैसी थी वैसी ही रहेगी। सिर्फ पहले साल में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए 2 साल का एज रिलैक्सेशन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। पहले साल में 17.5 साल से लेकर 23 साल की उम्र के युवा आवेदन कर सकते हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पूरी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि “अग्नीपथ योजना आज की योजना नहीं है। सेना को युवा बनाने की योजना सन 1989 से प्रस्तावित है। जिसे आज मूर्त रूप दिया गया है और इसे बनाने के लिए 2 साल विस्तृत अध्ययन किया गया। बाहरी देशों की सेना का भी अध्ययन किया गया। जिसके बाद यह योजना बनाई गई है। इसके साथ ही इस योजना में शामिल होने वाले सभी अग्नि वीरो को जीवन भर सुरक्षित भविष्य देने की योजना पहले ही कर ली गई है।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर