रायपुर : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का इंडोनेशिया और सिंगापुर का दौरा निरस्त हो गया है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल 20 जून से 1 सप्ताह के लिए इंडोनेशिया और सिंगापुर के दौरे पर रहने वाले थे। इस दौरे में सीएम भूपेश बघेल सिंगापुर में इन्वेस्टर से चर्चा कर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करने वाले थे। इसके साथ ही उन्हें इंडोनेशिया के बाली शहर में पर्यावरण सेमिनार में शामिल होना था।

बाहर हाल ताजा जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल का या दौरा रद्द हो गया है। इसके पीछे की वजह ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन को बताया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार अब इस दौरे में राज्य के मंत्री कवासी लखमा के साथ CSIDC सीएसआईडीसी का प्रतिनिधिमंडल विदेश जाएगा। क्लाइमेट चेंज पर हो रहे सम्मेलन में प्रतिनिधिमंडल के हिस्सेदारी होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर