US में होने वाले मिसेज ग्लोबल कांटेस्ट में भारत को रिप्रजेंट करेगी CG की बेटी, जूही बनी मिसेज इंडिया फर्स्ट रनअप
US में होने वाले मिसेज ग्लोबल कांटेस्ट में भारत को रिप्रजेंट करेगी CG की बेटी, जूही बनी मिसेज इंडिया फर्स्ट रनअप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जूही व्यास (31) ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में मिसेज इंडिया आईएनसी में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता है। यह खिताब उन्होंने मुंबई में हुई INC मिसेज इंडिया कॉम्पिटिशन में जीता।

अब जल्द ही वह अमेरिका में होने वाले मिसेज ग्लोबल कांटेस्ट में भारत को रिप्रजेंट करेंगी। जूही कहती हैं कि जमाना बदल चुका है। महिलाओं के खून में दो तरह के DNA होते हैं। पहला केयर टेकर और दूसरा मैनेजरल।

हालांकि जूही इस उपलब्धि से ज्यादा खुश नहीं हैं। वे कहती हैं मैं विनर बनना चाहती थी। जूही ने बताया कि मैंने दो साल पहले इसकी तैयारी की। जब मेरा छोटा बेबी डेढ़ साल का था। कड़ी मेहनत के चलते मैंने 15 से 17 किलो वजन कम किया। ये बहुत कठिन था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net