Preparations for new announcement at Agneepath, meeting at Rajnath Singh's residence for the second time in two days, all three army chiefs will be involved
Preparations for new announcement at Agneepath, meeting at Rajnath Singh's residence for the second time in two days, all three army chiefs will be involved

नई दिल्ली। देशभर में ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर जारी विरोध को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि तीन सेवाओं के प्रमुख इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान योजना को लागू करने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने पर चर्चा हो सकती है। खास बात है कि सिंह ने दो दिनों के भीतर दूसरी बार ऐसी बैठक बुलाई है।

बता दें कि’अग्निपथ’ योजना के खिलाफ भारत के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बिहार को माना जा रहा है। शनिवार की तरह ही रविवार को भी राज्य में रेल सेवा बंद रहेगी।

रेलवे द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार आगजनी से रेलवे को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय में नौकरियों के लिए अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगा दी है।

वायु सेना ने जारी किया डिटेल, 24 जून से शुरू होगी चयन प्रक्रिया

भारतीय वायु सेना ने ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना को लेकर रविवार को डिटेल जारी किया। इसके तहत वायुसेना की ओर से चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है। वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने कहा कि 2022 के लिए अग्निपथ योजना के तहत (सशस्त्र बल में) भर्ती किए जाने वालों की उम्र सीमा बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी गई है, जिससे सशस्त्र बल में भर्ती के नए ‘मॉडल’ के तहत युवाओं के बड़े हिस्से को शामिल किया जा सकेगा।