नई दिल्ली। देश के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत की गई है। लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के पहले इस योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो चुका है जो हिंसक रूप ले लिया है। इस दौरान कई ट्रेनों में आग लगा दी गई जिससे करोड़ों रुपए की शासकीय संम्पति को नुकशान हुआ है। केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर लोगों के बीच की भ्रांतियां दूर करना चाहती है। अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन से निपटने के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुख दृढ़ता से डटे हुए हैं। वहीं इस योजना में कोई बदलाव होगा या नहीं इस बारे में बताने के लिए दोपहर दो बजे सेना की प्रेस वार्ता होगी। प्रेस वार्ता में कुछ बड़े ऐलान होने की उम्मीद है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर