छत्तीसगढ़ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है केंद्र की भाजपा सरकारः भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि उन्होंने यह आरोप उस वक्त लगाया है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है।

आज दिल्ली में कांग्रेस के ‘सत्याग्रह मार्च’ में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के भाई के यहां सीबीआई छापा पड़ा। अब मुझे जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ में गैरकानूनी फोन टैपिंग की जा रही है।

इसी के तहत अब अगली बारी छत्तीसगढ़ की है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है।’’ उन्होंने ‘अग्निपथ’ योजना का हवाला देते हुए बघेल ने कहा, ‘‘अग्निपथ योजना से देश के युवा गुस्से में हैं। ये योजना देश के हित में नहीं है, इसे वापस लेना चाहिए‘‘।

उन्होंने कहा कि भाजपा चार साल बाद सेवानिवृत्त युवाओं को अपने कार्यालय में चौकीदार के रूप में रखना चाहती है। उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा आरक्षण खत्म करने की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर