TRP DESK: भारतीय कोल उत्पादक एवं खनन कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड में 1050 पदों पर भर्तियां की जा रही है। जिसमें खनन, सिविल, टेलीकम्युनिकेशन समेत अन्य कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत लिए जाएंगे जिसमें आवेदक योग्यतानुसार कोल इंडिया कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन 23 जून से जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 11:59 तक रखी गई है।

भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा के माध्यम से प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसमें 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं तथा भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में आरक्षण भी दिया जा सकता है।

गेट परीक्षा के आधार पर चयन के पश्चात युवाओं को पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्त किया जाएगा जिसमें 60,000 से लेकर 80000 तक की सैलरी ग्रेड पे के अनुसार उन्हें दी जाएगी।

इन पदों पर होनी है भर्तियां

माइनिंग के लिए : 699 पदों में से सामान्य 295, EWS 70, SC 98, ST 55, OBC के लिए 181 पद निर्धारित हुए हैं।

सिविल के लिए : 160 पदों में से सामान्य 71, EWS 16, SC 21, ST 12, OBC के लिए 40 पद निर्धारित हुए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन के लिए : 124 पदों में से सामान्य 52, EWS 12, SC 18, ST 9, OBC के लिए 33 पद निर्धारित हुए हैं।

सिस्टम एवं EPD के लिए : 67 पदों में से सामान्य 26, EWS 7, SC 11, ST 5, OBC के लिए 18 पद निर्धारित हुए हैं।