National Herald Case : 42 घंटे की पूछताछ के बाद भी ED असंतुष्ट! आज फिर राहुल को देने होंगे सवालों के जवाब
National Herald Case : 42 घंटे की पूछताछ के बाद भी ED असंतुष्ट! आज फिर राहुल को देने होंगे सवालों के जवाबNational Herald Case : 42 घंटे की पूछताछ के बाद भी ED असंतुष्ट! आज फिर राहुल को देने होंगे सवालों के जवाब

नेशनल डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में सोमवार को चौथी बार पूछताछ की। धनशोधन मामले में करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता सोमवार मध्य रात्रि के बाद ईडी कार्यालय से निकले। लेकिन ईडी को अब भी संतुष्टी नहीं है। ईडी ने उन्हें आज मंगलवार को फिर बुलाया है।

बता दें ईडी राहुल से अब तक चार दिनों में 42 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी 23 जून को पेश होने को कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष को सोमवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में अभी यह साफ नहीं है कि वह पूछताछ के लिए पेश होंगी या नहीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर