मुंबई/सूरत। महाराष्ट्र के सियासी घटना क्रम तेजी से बदलता जा रहा है। शिवसेना के नाराज मंत्री एकनाथ शिंदे समेत 40 बागी विधायक स्पेशल फ्लाइट से बुधवार सुबह सूरत से गुवाहाटी पहुंचे।

भाजपा के नेताओं ने उन्हें रिसीव किया। एयरपोर्ट के बाहर तीन बसों से उन्हें होटल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

हमने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व छोड़ा नहीं: शिंदे
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने सूरत एयरपोर्ट पर कहा था कि अभी हमने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व छोड़ा नहीं है। मैं चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे, भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएं। एकनाथ ने कहा कि हमारे साथ अभी 40 विधायक गुवाहाटी आए हैं।
इनमें 33 विधायक शिवसेना के और 7 विधायक निर्दलीय हैं। एक विधायक गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। मंगलवार को एकनाथ ने दावा किया था कि मेरे साथ कुल 41 विधायक हैं, जिसमें 34 शिवसेना और 7 निर्दलीय हैं।