मुम्बई : महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने से पहले ही सीएम आवाज को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार सीएम आवास “वर्षा” से उनके सामान की शिफ्टिंग उनके पैतृक निवास “मातोश्री” के लिए शुरू हो चुकी है। इस दौरान सीएम आवास से उनके निजी निवास तक सड़क में शिवसैनिकों की भीड़ लगी हुई है। उनके समर्थन में हजारों की संख्या में शिवसैनिक उमड़े हैं।

बता दें अभी से कुछ समय पहले ही शरद पवार की उद्धव ठाकरे से बातचीत हुई थी। जिसमें पवार ने ठाकरे को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह दी थी। हालांकि इस दौरान संजय राउत का बड़ा बयान भी सामने आया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे अभी काम करते रहेंगे। अब इसके बाद देखने वाली बात होगी कि महाराष्ट्र की सियासी बिसात किस करवट पलटती है।