इस प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थान पर आईटी की रेड

टीआरपी डेस्क। आयकर विभाग की नजर अब प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थानों पर है। आयकर विभाग की टीम बेंगलुरु में निजी शिक्षण संस्थानों के दफ्तरों और भवनों पर छापेमारी की। समाचार एजेंसी के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारी सुबह से ही श्री कृष्णदेवराय शिक्षा संस्थान, रेवा विश्वविद्यालय और दिव्यश्री संस्थान के अलावा अन्य संस्थानों पर बेंगलुरु में छापेमारी की।

आरोप है कि ये शिक्षण संस्थान छात्रों से फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। साथ ही टैक्स चोरी भी कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कारपोरेट कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों की इमारतों पर 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक और गोवा क्षेत्र से आयकर अधिकारियों की एक टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई में आयकर विभाग के 250 अधिकारियों की टीम शामिल थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर