रायपुर : भारतीय रेलवे ने 3 और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। अलग-अलग कारणों से यह ट्रेनें अलग-अलग तारीखों को रद्द रहेंगी। इसके साथ ही दो ट्रेनों को डाइवर्ट करके चलाया जाएगा। इस तरह रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 गाड़ियों के प्रभावित होने की सूचना है। रद्द होने वाली गाड़ियों में गरीब रथ एक्सप्रेस शामिल है। दरअसल उत्तर मध्य रेलवे झांसी रेल मंडल के पास रेलवे के आवश्यक कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है। जिसके प्रभाव से 7 से 16 जुलाई तक रेलवे का परिचालन प्रभावित होगा। जिसे कारण छत्तीसगढ़ से चलने वाली यह गाड़ियां रद्द रहेंगी:-

  • दिनांक 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 12 एवं 15 जुलाई, 2022 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसके साथ ही इसी कारण से यह गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी :-

  • दिनांक 04, 06, 11 एवं 13 जुलाई, 2022 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी।
  • दिनांक 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी।

इसके साथ ही ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल में भी आवश्यक कार्य किया जाना है। जिसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक करना आवश्यक है। यह कार्य 28 जून को किया जाएगा। जिसके कारण छत्तीसगढ़ से चलने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी :-

  • दिनांक 28 जून, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर