रायपुर/बिलासपुर। 105 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल के गढ़्ढे से सुरक्षित निकले राहुल साहू को शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राहुल को जांजगीर भेजने के लिए व्यवस्था की गई। राहुल के गांव में उसके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।


अपोलो के डॉक्टर इंदिरा मिश्रा के मुताबिक राहुल पूरी तरह से स्वस्थ है इसलिए राहुल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही एख-एक महीने के अंतराल में राहुल को चेकअप के लिए अस्पताल बुलाया जाएगा। आने वाले दिनों में राहुल की स्पीच थेरेपी भी होगी। अभी राहुल को कुछ दिनों तक मोबाइल से दूर रखने की भी सलाह दी गई है।
दरअसल, खुले बोरवेल में गिरने के बाद 105 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसका इलाज बिलासपुर के आपोलो अस्पताल में करीब 10 दिन से उसका इलाज चल रहा था। अब राहुल पूरी तरह ठीक हो गया है।