रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 76 नये स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूल इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएंगे। इन नये स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रवेश 1 जुलाई से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। 76 नये स्कूल के साथ अब प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 247 हो जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में इसके अलावा 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय भी संचालित किए जा रहे हैं। नए शुरू किये जा रहे विद्यालयों से 55 हज़ार विद्याथियों को इसका फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अप्रैल माह में ट्वीट कर पहले 50 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की घोषणा की थी। जिसके बाद अलग अलग भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में उन्होंने 26 और आत्मानंद स्कूलों की घोषणा की।

ये भी पढ़ें – प्रदेश वासियों को भाया आत्मानंद स्कूल, रुझान को देख सीएम ने की 50 नए स्कूलों की घोषणा

रायपुर जिले को मिले 12 नए आत्मानंद स्कूल

मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 76 नए स्कूलों में रायपुर जिले को सबसे ज़्यादा 12 नए आत्मानंद स्कूल प्राप्त हुए हैं। जिले के मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मदिर-हसौद, समोदा, गोबरा नावापारा, सारागांव, तिलकनगर, बीरगांव क्षेत्रों में ये नए स्कूल खुलेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर