दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत
दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के विकास मॉडल के दम पर सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में राजेंद्र नगर सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई सीट पर ‘आप’ के दुर्गेश पाठक ने भाजपा उम्मीदवार राजेश भाटिया को करीब 11500 वोट से हरा दिया है।

दुर्गेश पाठक को कुल 40010 वोट मिले तो बीजेपी के राजेश भाटिया को 28577 वोट से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस की उम्मीदवार प्रेम लता को महज 1990 वोट मिले। 16 राउंड की गिनती में भाजपा कहीं भी मुकाबले में नहीं दिखी। पहले से आखिरी राउंड तक राजेश भाटिया पिछड़ रहे। एक बार उन्होंने अंतर कम किया तो भाजपा खेमे में थोड़ी उम्मीद जरूर जागी, लेकिन यह अधिक देर तक नहीं टिकी।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम लता की जमानत जब्त

दिल्ली उपचुनाव के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी के लिए भी चिंता बढ़ा दी है। केजरीवाल की एंट्री से पहले लगातार 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस पार्टी यहां कोई भी असर नहीं छोड़ पा रही है। भले ही भाजपा की भी बड़ी हार हुई हो, लेकिन कांग्रेस तो पूरी तरह साफ हो चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर