
TRP Desk : उपचुनावों की मतगणना में पंजाब के लोक सभा क्षेत्र संगरूर का चुनाव परिणाम निकल कर सामने आ गया है। इस परिणाम में पंजाब के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी पीछे रह गई है। वहीं शिरोमणि अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी को पीछे रखते हुए जीत दर्ज की है।

परिणाम के रुझानों में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान शुरू से ही आगे चल रहे थे। मान ने आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी गुरमेल सिंह को बहुत कड़े मुकाबले में हराया है। मान ज्यादातर राउंड में आगे ही रहे। उन्होंने आखिरी बार सन् 1999 में संगरूर से संसदीय चुनाव जीता था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…