अंबिकापुर। अंबिकापुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी के आत्महत्या करने के बाद जेल के एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा देने के बाद आरोपी जिसका नाम लुकनू बताया जा रहा है को अंबिकापुर सेंट्रल जेल में रखा गया था। जहां लगभग 11:00 बजे के आसपास कैदी को जेल के बैरक के बाथरूम में जाकर दरवाजे में गमछा बांधकर लटका पाया गया।

ये भी पढ़ें – बिलासपुर में 13 थानों के बदलें प्रभारी, एसएसपी ने जारी किया आदेश

जिसके बाद जेल अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार और कोतवाली टीआई ने कैदी के शव का पंचनामा कर कैदी को नीचे उतारा। जिसके बाद कैदी के परिजनों को घटना की सूचना दी गई वहीं घटना होने के पश्चात जेल वार्ड की ड्यूटी में तैनात आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जेल अधीक्षक ने कैदी के परिजनों के सामने मृतक कैदी का पोस्टमार्टम किए जाने का तथा न्यायिक जांच किए जाने के उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के का आश्वासन दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर