रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापम ने आगामी एमएससी नर्सिंग के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की ये परीक्षाएं 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली में एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:15 तक आयोजित होगी। इसके लिए 7 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालित की जाएगी। प्रथम पाली में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करीब 2422 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें – प्रदेश जीएसटी मंत्री सिंहदेव ने लिखा निर्मला सीतारमण को पत्र, 14% संरक्षित राजस्व जारी रखने दिया सुझाव

वही दूसरी पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा हेतु दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए 8 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन किया जाएगा और इस परीक्षा में लगभग 2746 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन परीक्षाओं के लिए डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश में पुनः कोविड के बढ़ते केस के मद्देनजर परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के नियमों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और अन्य दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर