Twitter accounts of four embassies of PAK banned, Pakistan stunned by India's digital strike
Twitter accounts of four embassies of PAK banned, Pakistan stunned by India's digital strike

नई दिल्ली। PAK दूतावास के ट्विटर हैंडल से झूठी खबरें और दुष्प्रचार फैलाने की वजह से ट्विटर इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत में पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर खातों को बंद कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से इन खातों को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया गया है।

दरअसल, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से किए गए ट्वीट्स में जिक्र है कि भारत में ट्विटर द्वारा ईरान, तुर्की, मिस्त्र और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के ट्विटर खातों को बैन कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में हुए नूपुर शर्मा व‍िवाद में भी इन हैंडल्स की तरफ से ट्वीट आए थे। इससे पहले पाकिस्‍तान ने इस्‍लामिक देशों के संगठन ओआईसी के बहाने संयुक्‍त राष्‍ट्र में नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए बयान का मुद्दा उठाया था। इस पर भारत ने करारा जवाब देकर पाकिस्‍तान की बोलती बंद कर दी थी।