छत्तीसगढ़ विधान सभा के ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान
छत्तीसगढ़ विधान सभा के ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा में पिछले सत्र में शुरू किये गए ई- प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर मुंबई में आयोजित समारोह में आईएमसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रतिष्ठित आई. एम. सी. डिजिटल अवार्ड से नवाजा गया है। इस उपलब्धि के लिए विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी विधायकों , अधिकारियों / कर्मचारियों एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, रायपुर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

प्रश्न और उत्तर ऑनलाइन हो रहे हैं जमा

छत्तीसगढ़ विधान सभा के समन्वय और निर्देशन में एन. आई. सी. छत्तीसगढ़ द्वारा विकसित ई- प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन के माध्यम से विधायकों द्वारा प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन जमा किया जाता है। वहीं विभाग से सभी प्रश्नों के उत्तर भी ऑनलाइन भेजे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधान सभा के इस अभिनव पहल और प्रयास से पर्यावरण संरक्षण एवं समय की बचत के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता में भी वृध्दि हो रही है।

एन आई सी के अधिकारियों / कर्मचारियों ने विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा से भेंट कर उन्हें पुरस्कार में मिले स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र सौंपा। दिनेश शर्मा ने सचिवालय एवं एन. आई. सी. के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर