Badrinath and Gaurikund highway closed due to heavy rain, stones fell from the hill in Sonprayag, one passenger killed, 3 injured
Badrinath and Gaurikund highway closed due to heavy rain, stones fell from the hill in Sonprayag, one passenger killed, 3 injured

रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ और गौरीकुंड हाइवे भारी बारिश के चलते मलबा आने से सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग पर सोनप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि तीन यात्री घायल हो गए।

चमोली जनपद में भी देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जिले में 12 ग्रामीण संपर्क मार्ग जगह-जगह मलबा आने से बंद है। नंदानगर, पोखरी, देवाल, थराली विकासखंडों में कई सड़कें मलबा आने से बंद पड़ी है।

बारिश होने से बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा में भी गिरावट आई है। पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के चलते मलबा आने से सड़कें कई सड़कें बंद हो गई है। सड़कों को खोलने के लिए 235 जेसीबी मशीनों को काम पर लगाया है।