राजनांदगांव । राजनांदगांव के चिचोला नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक बस के पलट जाने से लगभग 30 यात्री घायल हो गए। घायलों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। फिलहाल घायलों में सब की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में कई जिलों में आयकर विभाग ने दी दबिश, एम्बुलेंस एवं कोयला ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर पहुंची टीम

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10:30 बजे हैदराबाद से रायपुर की ओर जा रही एक लग्जरी बस चिचोला स्थित झुरानदी पुल के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस के पलटने से उस बस में सवार लगभग 30 यात्रियों को चोटे आई है। बस पलट जाने की सूचना मिलते ही तुरंत छुरिया क्षेत्र के तहसीलदार अनिरुमा टोप्पो, जनपद सीईओ शिल्पा देवांगन एवं एसडीएम सुनील कुमार नायक सहित मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे।

अनियंत्रित होकर बस के पलट जाने से घायलों को आसपास मौजूद लोगों की मदद से निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए चिचोला, छुरिया और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में छुरिया क्षेत्र के एसडीएम सुनील कुमार नायक और सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर