डॉ उमेश कुमार मिश्र बने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष
डॉ उमेश कुमार मिश्र बने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके के द्वारा डॉ उमेश कुमार मिश्र को छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 70 वर्ष की आयु अथवा नियुक्ति से तीन वर्ष की अवधि तक जो भी पहले हो तब तक होगा। इससे पहले डॉ. मिश्र छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।

कामधेनु विश्वविद्यालय के पहले कुलपति थे डॉ मिश्रा

डॉ. उमेश कुमार मिश्रा को कामधेनु विश्वविद्यालय का पहला कुलपति बनाया गया था। वे तब इंदिरा गांधी कृषि विवि के अंतर्गत डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज में डीन के पद पर थे।

डॉ. मिश्रा ने जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि जबलपुर से बैचलर आफ वेटनरी साइंस, पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातकोत्तर और कृषि विश्वविद्यालय हिसार से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने डॉ. जी निर्मलन मेमोरियल कोरेशन अवॉर्ड 2010 समेत डेढ़ दर्जन सम्मान व पुरस्कार प्राप्त किए हैं। डॉ. मिश्रा ने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इम्यूनोलॉजी नई दिल्ली से एम्ब्रो ट्रांसफर टेक्नालॉजी तथा यूनिवर्सिटी आफ संस्केटचीवान कनाडा से एम्ब्रो बायोटेक से पोस्ट डॉक्ट्रेट किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर