महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में एक लंबे उठापटक के बाद अंततः आज शाम शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।

बता दे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने आज राज्यपाल से मुलाकात के पश्चात संयुक्त पत्रकार वार्ता में यह ऐलान किया था कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे। हालांकि इस घोषणा से पहले राजनीतिक जानकारों का यह अनुमान था कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस आज शाम शपथ ले सकते हैं।

नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट का मिला समर्थन

बता दे कि महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी से अलग हुए शिंदे गुट के अलग हुए 35 शिवसैनिक और 07 निर्दलीय विधायकों के बाद इस गठबंधन के पास केवल 127 विधायक ही बचे थे। वही एकनाथ शिंदे को 35 शिवसैनिकों समेत कुल 155 विधायकों का समर्थन मिला है। एकनाथ को इस समय नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट का समर्थन प्राप्त है। इसमें भाजपा समेत अन्य कुछ दल जैसे आरएसी और जेएसएस भी शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर