Threats to PM Modi and Amit Shah ahead of BJP meeting in Hyderabad, a leader arrested, meeting will start from July 2
Threats to PM Modi and Amit Shah ahead of BJP meeting in Hyderabad, a leader arrested, meeting will start from July 2

हैदराबाद। हैदराबाद में 2 जुलाई से शुरू हो रही भाजपा की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देने वाले एक स्थानीय नेता को पुलिस ने गिरफ्तार ​कर लिया है।

यह शख्स भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर माफी की मांग कर रहा था। खास बात है कि यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने एक टेलर की निर्मम हत्या की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल माजिद अत्तार एक छोटी पार्टी का नेता है। उसने पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर माफी नहीं मांगने की स्थिति में पीएम मोदी और शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी। अत्तार को गिरफ्तार कर ​लिया गया है।

बता दें कि 2 जुलाई से शुरू हो रही भाजपा की बैठक में पीएम मोदी, शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सिकंदराबाद में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। हाल ही में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद में जमकर हंगामा किया था।