उदयपुर हत्याकांड की जाँच अब NIA के हाथ में, कोर्ट ने दी मंज़ूरी
उदयपुर हत्याकांड की जाँच अब NIA के हाथ में, कोर्ट ने दी मंज़ूरी

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय उदयपुर ने NIA के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद अब मामले की जांच को NIA को सौंप दिया गया है।

उदयपुर में हुई इस घटना के मामले में गृह मंत्रालय ने NIA को जांच अपने हाथ में लेने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इस संबंध में उदयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में आवेदन किया था। अब न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए एनआईए को मामले की जांच की मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें – सुकमा में जवानो को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर

बता दे कि बीते दिनों दो युवक उदयपुर के एक टेलर कन्हैया लाल की दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने गए थे। नाप लेने के दौरान उसकी निःशंस हत्या कर दी थी। जिसके बाद हत्यारों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला था। इस वीडियो में आरोपी युवक प्रधानमंत्री को भी जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर