सुकमा। शुक्रवार की सुबह सुकमा जिले में मनकापाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त एरिया कमेटी मेंबर कमलेश के रूप में की गई है। मारे गए इस नक्सली पर 5 लाख रूपए का इनाम रखा गया था। पुलिस और नक्सलियों की इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं तो वही जवानों ने हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें कि प्रदेश में इस वक्त ऑपरेशन मॉनसून चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत डीआईजी के जवानों को सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का सामना करना पड़ा। सर्चिंग में निकले डीआरजी के जवान को मनका पाल के जंगलों में पहले से ही घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों की गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया और एक नक्सली को मार गिराया। वही जवानों को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली जंगल में वापस भाग गए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर