हाईकोर्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से दो जजों की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी संख्या 14 से घटकर 12 हो गई है। इसके चलते चीफ जस्टिस के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल ने नए रोस्टर का नोटिफिकेशन जारी किया है, जो सोमवार 4 जुलाई से लागू होगा।

नए रोस्टर के मुताबिक पहले डिवीजन बेंच में चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी व जस्टिस पीपी साहू होंगे। यह बेंच सभी रिट याचिका, रिट अपील, बंदी प्रत्यक्षीकरण संबंधी याचिकाओं की सुनवाई करेगी। दूसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस दीपक कुमार तिवारी होंगे। इस बेंच में सभी सिविल मैटर, कमर्शियल मैटर, कंपनी अपील व रेंट कंट्रोल की याचिकाएं सुनी जाएंगीं। तीसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस संजय के. अग्रवाल व जस्टिस संजय अग्रवाल होंगे। इस बेंच में सभी क्रिमिनल मैटर की सुनवाई होगी।

हाईकोर्ट में 12 सिंगल बेंच भी बनाई गई हैं। चीफ जस्टिस की सिंगल बेंच में आर्बिट्रेशन एक्ट के तहत मामलों की सुनवाई होगी। जस्टिस गौतम भादुड़ी रिट याचिका तथा सीआरपीसी की धारा 482 के तहत दर्ज याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस संजय के. अग्रवाल ट्रांसफर पिटिशन, सिविल वर्क तथा क्रिमिनल याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस पी सेम कोसी रिट याचिका व वर्ष 2006 से लंबित याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस संजय अग्रवाल स्पेशल सिंगल बेंच में वर्ष 2010 से क्रिमिनल हरिजन से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल, द्वितीय अपील, प्रथम अपील के अलावा सभी प्रकार के मिसलेनियस याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच में वर्ष 2011 से 2015 के बीच दायर क्रिमिनल रिविजन से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई होगी।

जस्टिस रजनी दुबे सभी जमानत याचिकाओं व इक्विटल अपील से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगीं। जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास रिट याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी वर्ष 2016 से क्रिमिनल, रिवीजन क्रिमिनल रिफरेंस व सीआरपीसी की धारा 438 के तहत जमानत याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस दीपक कुमार तिवारी वर्ष 2005 से क्रिमिनल अपील की सुनवाई करेंगे। जस्टिस सचिन सिंह राजपूत सीआरपीसी की धारा 439 के तहत सभी जमानत याचिकाओं की सुनवाई करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर