Chhattisgarh Weather

नेशनल डेस्क। देश में मानसून ने दशतक दे दी है। कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ और ओडिशा में अलग अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है। यहां ​पिछले दो दिनों में हुई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गई है। कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा, गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में भी भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है।

इसके साथ ही मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज और बिजली के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net