विलास संदीपन भोस्कर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक का पदभार किया ग्रहण
विलास संदीपन भोस्कर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक का पदभार किया ग्रहण

नवा रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM, छत्तीसगढ़ के नए मिशन संचालक विलास संदीपन भोस्कर ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। नवा रायपुर के सेक्टर-27 स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने वहां विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।

बेमेतरा जिले के कलेक्टर रहे संदीपन भोस्कर 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुरेन्द्र पामभोई, संयुक्त संचालक (वित्त) रत्ना अजगले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ओएसडी डॉ. अभ्युदय शक्ति तिवारी, प्रभारी राज्य कार्यक्रम प्रबंधक आनंद साहू, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (शहरी) डॉ. प्रदीप टंडन, राज्य वित्त प्रबंधक शैलविन मीका, डब्ल्यूएचओ के सलाहकार उरिया नाग एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर