ईडी खोज रही गोल्ड, डायमंड और हवाला का हिसाब

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर उपजे विवाद के बाद केंद्र सरकार की ओर पड़ोसी देश चीन के साथ व्यापारिक संबंध पर प्रतिबन्ध लगाए गए हैं । केंद्र सरकार ने चीन में बने सभी प्रकार के वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ इस पर काम करना भी शुरू कर चुके है।

लेकिन देश में चीनी कंपनी के मोबाइल का अवैध कारोबार अब भी जारी है। इन लोगों पर ईडी ने कार्यवाही शुरू कर दी। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo) के खिलाफ आज ईडी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। ईडी की टीम ने देशभर में वीवो के 44 ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में ईडी की ओर से यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी जारी है और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर