नेशनल डेस्क : कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक जमीर अहमद खान के 5 ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा छापेमारी की गई है। एसीबी द्वारा पूर्व मंत्री और विधायक अहमद खान के आवास उनके गेस्ट हाउस उनके कार्यालय में छापेमारी की गई है।

बता दे पिछले वर्ष भी अहमद खान के साथ एक अन्य मंत्री के आवासों पर ईडी द्वारा छापेमारी की गई थी। यह छापेमारी 4000 करोड रुपए की आईएमए पूंजी योजना से कथित संबंध को लेकर की गई थी। ऐसा बताया जाता है कि इस योजना के जरिए हजारों मुस्लिम ठगे गए थे। जिसके कारण खान को कई बार ईडी के सामने पेश होना पड़ा है।

ज्ञात हो की अहमद खान पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी के शासनकाल में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे थे। इसके अलावा वे चार बार अपने क्षेत्र से विधायक भी चुने गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर