लखनऊ। कानपुर परेड नई सड़क पर हुए उपद्रव में मुख्य आरोपित हयात जफर हाशमी के सहयेागी बिल्डर हाजी वसी को क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कानपुर लाने के बाद पूछताछ की जा रही है।


बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के बाद भी कानपुर में तीन जून को उपद्रव के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसा और मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
कानपुर में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर उपद्रव के मास्टर माइंड हयात के फाइनेंसर हाजी वसी को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। हाजी वसी बड़ा बिल्डर है और हयात की गतिविधियों में धन लगाता है।