Coronavirus In India: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 10,725 नए केस दर्ज, एक्टिव केस में आई कमी
Coronavirus In India: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 10,725 नए केस दर्ज, एक्टिव केस में आई कमी

नेशनल डेस्क। देश में कोरोना के नए मामले एक बार फिर से डरने लगे है। आज भी देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 16,159 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 15,394 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। वहीं 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ें के मुताबिक देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 1 लाख 15 हजार 212 एक्टिव मरीज हैं। जबकि प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी है। देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर