नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाने वाले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नकवी ने आज कैबिनेट की बैठक पश्चात इस्तीफा दिया है। जहां कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्री के तौर पर नकवी के योगदान की तारीफ की।

वहीं आज स्टील मंत्री आरसीपी सिंह ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में नकवी के उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें की 7 जुलाई को मुख्तार अब्बास नकवी के राज्यसभा की सदस्यता का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। बीजेपी ने इस बार उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा है। जिसके कारण पार्टी द्वारा उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की सुगबुगाहट चल रही है।

ये भी पढ़ें – रेलवे ने फिर बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, 21 एक्सप्रेस समेत 34 ट्रेनों को फिर किया रद्द

बता दें बिना सांसद रहे भी कोई राजनेता 6 महीनों तक मंत्री पद पर बने रह सकते हैं। लेकिन नकवी द्वारा अपने कार्यकाल खत्म होने के 1 दिन पूर्व ही इस्तीफा दे दिया गया और पीएम मोदी ने कैबिनेट में उन्हें विदाई दे दी। इस वजह से मुख्तार अब्बास नकवी के एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर नाम जाने की संभावना और अधिक बढ़ गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर