रायपुर। प्रदेश में सक्रिय कोल माफिया पर शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों के कोल वाशरी और कोल डिपो पर खनिज, राजस्व, पर्यावरण एवं जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की है। 4 विभागों के संयुक्त टीम द्वारा की गई इस छापेमारी में 50 अधिकारियों के शामिल होने की जानकारी मिली है। खनिज विभाग एवं अन्य विभागों की संयुक्त 10 टीमों के द्वारा कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिलों में स्थित कोल वाशरी एवं कोल डिपो में छापेमारी की गई है।

बता दें कि कोल माफिया के खिलाफ एक ओर जहां लगातार शिकायतें राज्य सरकार को मिलती रही है। वही विपक्ष ने भी समय-समय पर कोल माफिया का मुद्दा सरकार के सामने रखा है। जिसके बाद संभवतः यह पहला मौका है जब कोल माफिया पर इस तरह से छापे मार कार्यवाही की गई है। बहरहाल शासन की ओर से इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रखने की बात कही गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर